“मिलने आयीं हूँ तुमसे ही तो”


ये सर्दियों की बारिश भी ना
कुछ कहती नहीं ...बस भिगो जाती है...
बातें इधर- उधर की  सुना जाती है।
मेरी सहेली बनकर....
थाम लेती है हाथ मेरा ...
और कहती है..
“मिलने आयीं हूँ तुमसे ही तो
आओ टहलने चलें....
बादलों के पहरे में...
अँधेरों की पगडंडी पर....
साथ-साथ ॥


Comments

Popular posts from this blog

घूर के देखता हैं चाँद

तुम उठोगे जब कल सुबह...

आसक्त नहीं- सशक्त होना ज़रूरी है...