सब तुम्हे कहने का मन होता है... बस तुम्हे कहने का...!!!


एक सीरे से दूसरे सीरे तक
हर तरफ देख कर सोच चुका हूँ !

मन की बात
हालात
खुशी
ख़ामोशी
सब तुम्हे कहने का मन होता है...
तुम्हे ही छूकर
अपने होने की
तसल्ली होती है मुझे...

मेरे अंधेरे कमरे में
तुम
बंद दरवाज़ों से आने वाली
उस रोशनी की  तरह हो प्रिये
जिसके सहारे
मैं ढूँढ सकता हूँ
दर-ओ-दीवार अपने.

तुम हो क्या
क्या-क्या मेरे लिए
पता नहीं..
बस इतना पता है कि...
मन की बात
हालात
ख़ुशी
ख़ामोशी
सब तुम्हे कहने का मन होता है...
बस तुम्हे कहने का...!!!

Comments

Popular posts from this blog

Taar nukiley hotey hain

घूर के देखता हैं चाँद

किसी को दिखता नहीं, इसका मतलब ये तो नहीं कि मैं हूँ ही नहीं!