वो जो सुर्ख़ टुकड़ा तुम छोड़ देती थीं.... आईने पे लगा कर....


Thanks to My Muse....... 

Reading it is like a dream coming true....! 
Laado.... 
The 'touchiest' most loved one !

वो जो सुर्ख़ टुकड़ा तुम छोड़ देती थीं
आईने पे लगा कर....
अब, मैं जब भी ख़ुद को देखने जाता हूँ....
तुम्हें देखकर लौट आता हूँ...
अदभूत है
वो रंग !
वो छोटा सा चाँद
जो तुम्हारे माथे से उतर कर
आ बैठता है
आईने पर !
सच
तुम आस पास ना भी हो
तो भी
ये सुर्ख़ टुकड़ा
तुम्हें मेरे पास ला देता है !
मैं बातें करने लगता हूँ तुमसे.....
निहारता रहता हूँ...तुम्हें॥ 


Comments

Popular posts from this blog

घूर के देखता हैं चाँद

Taar nukiley hotey hain

किसी को दिखता नहीं, इसका मतलब ये तो नहीं कि मैं हूँ ही नहीं!