वो जो सुर्ख़ टुकड़ा तुम छोड़ देती थीं.... आईने पे लगा कर....


Thanks to My Muse....... 

Reading it is like a dream coming true....! 
Laado.... 
The 'touchiest' most loved one !

वो जो सुर्ख़ टुकड़ा तुम छोड़ देती थीं
आईने पे लगा कर....
अब, मैं जब भी ख़ुद को देखने जाता हूँ....
तुम्हें देखकर लौट आता हूँ...
अदभूत है
वो रंग !
वो छोटा सा चाँद
जो तुम्हारे माथे से उतर कर
आ बैठता है
आईने पर !
सच
तुम आस पास ना भी हो
तो भी
ये सुर्ख़ टुकड़ा
तुम्हें मेरे पास ला देता है !
मैं बातें करने लगता हूँ तुमसे.....
निहारता रहता हूँ...तुम्हें॥ 


Comments

Popular posts from this blog

घूर के देखता हैं चाँद

तुम उठोगे जब कल सुबह...

Second Post: कुछ अनकही सी.. जो कह दी है... फिर भी अनकही...