मैंने कहा था ऐसा...


मेरे घर कुछ मेहमान आयें हैं
मैंने कहा था ऐसा
और कहा था के
तुम आ जाओ
तो
आसान होगा
उनकी आवभगत करना ।
अचानक
अगर चाय उबलने लगी तो
तुम भागकर उसे संभाल सकते हो ...
मैं अकेला नहीं होऊँगा तब...
मैंने कहा था ऐसा....
और ऐसा ही कहा था ॥

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

घूर के देखता हैं चाँद

तुम उठोगे जब कल सुबह...

Second Post: कुछ अनकही सी.. जो कह दी है... फिर भी अनकही...