मन की बात तो आज भी कहनी पड़ती है....


जीवन की तुकबंदी...!!!
कैसे-कैसे बन्द बनाती हैं जीवन की ये बारहखड़ी....
सब तरह की व्याकरण....
तरह-तरह की मात्राएं...
कभी अर्ध-विराम और कभी पूर्ण...
बिन बताये प्रश्नचिन्ह....
.............
फिर भी खुशियों के लिए कोई symbol नहीं है
दो-तीन चिन्हों को मिलाकर मुस्कुराहटें बना तो देते हैं...
फिर भी कितना मुश्किल है
भावनाओं को- अपनेपन को
मशीनी लिखावट में पिरोना... ।

मन की बात तो आज भी कहनी पड़ती है....
मन से
मन तक....

Comments

Popular posts from this blog

Taar nukiley hotey hain

घूर के देखता हैं चाँद

किसी को दिखता नहीं, इसका मतलब ये तो नहीं कि मैं हूँ ही नहीं!