तुम मेरे आप हो... आप मेरे गुरु हो!


Respect and Love To All My Teachers....

From the Teachers of Guru Nanak Public School to Govt Senior Secondary School to K.T. Govt College Ratia...
From UTD English to University College of Education...
From Lather Sir's KUK and M.M. Polytechnic to My Students at Amity University...
From my Parents to My Life Companion and Son...
From Each One of YOU to Me...
It is All Learning that has Happened to me!
Parveen could not have been more better than this!


I bow my head to my Teachers and Express my gratitude to them!
If I can ever deliver a small portion of learning like them....as they did..have been doing..I shall feel fortunate! Being a Student, I can never surpass the Masters and that makes me feel more blessed!
.......................................................................................................................

शब्दों को दोहराने की आज़ादी दे भी दो मुझे
तुम
तो
तुम्हारे लाख कहने पर भी
मैं
कैसे लिखूं-कहूँ
तुम्हारे बारे में कुछ!
लाख पढ़ा-लिखा हूँ मैं
मेरे मानस की रचना तो फिर भी
तुमने ही की है.
चाहे कितना भी ढोंग कर लूँ
आधुनिकता के पहनावे का
कितना भी सक्षम दिखाऊं
मैं ख़ुद को...
जब ढहने लगता हैं मन
तो तुम्हारी ओर ही ताकता है.
मैं कच्ची मिट्टी की भाँति
ढेरों-ढेर उपलब्ध हूँ
और तुम भी जल की तरह कण-कण में समाए हो
मेरा इतना सारा होना भी निरर्थक है और
तुम्हारी एक बूँद भी मुझे जोड़ने के लिए पर्याप्त है.
तुम ग्रंथ बन के भी जीवित हो
मैं चलता-भागता भी निसहाय !
तुम तो अपनी मूरत से भी एकलव्य बना देते हो
और मैं मृतप्राय किसी भी डगर नहीं चल पाता...
तुम मेरे आप हो...
आप मेरे गुरु हो!

Comments

Popular posts from this blog

घूर के देखता हैं चाँद

तुम उठोगे जब कल सुबह...

Second Post: कुछ अनकही सी.. जो कह दी है... फिर भी अनकही...