आ जाना के तुम भी, इस बार की बारिश में घर में कुछ तो नया होगा दिखाने को॥


नयी बारिश में भी याद करता है मौसम पुराने को॥
कुछ तो नया कहदे - नयी महफ़िल में सुनाने को॥ 

आहट सावन की तुमसे कितनी मिलती-जुलती है
तुम्हारी तरह, बड़ा अज़ीज़ है, ये भी ज़माने को॥

हर मौसम की दावत में ये ज़रूर शरीक होता है
अजब रंग रखता है आसमां, हमें लुभाने को॥

आ जाना के तुम भी, इस बार की बारिश में
घर में कुछ तो नया होगा दिखाने को॥

शिख़रहमने तो ख़ुद को कुछ भी कहना कम किया,
क्या जल्दी है भला, उम्र पड़ी है सारी कमाने को॥

Comments

Popular posts from this blog

घूर के देखता हैं चाँद

तुम उठोगे जब कल सुबह...

Second Post: कुछ अनकही सी.. जो कह दी है... फिर भी अनकही...