ख़ाली SMS में बहुत कुछ होता है....


ख़ाली SMS में
कितना कुछ लिखा होता है
अधरों की मुस्कान से लेकर
होठों के काँपने तक


नाराज़ होने से लेकर
मानने तक.


अकेले होने से लेकर...
अकेले होने तक !
एक-दो नुकते भी बहुत कुछ कह जाते हैं
लफ़्ज़ों में आवाज़ नहीं होती बस
अनकही कह नहीं पाते...


काश !
थोड़ा  बहुत तो कह जाते.
मन की आँखे क्यूँ होती हैं
मन से दिखता भी है क्या कुछ...


मत कहना कि मैनें
हेर-फेर किया है शब्दों का... मैनें तो


ख़ाली लिखा है SMS


क्यूँ कि
ख़ाली SMS  में बहुत कुछ होता है....

Comments

  1. zubaan h is khaali sms me bhi....
    apne pehchaani.... khoob...

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Taar nukiley hotey hain

घूर के देखता हैं चाँद

किसी को दिखता नहीं, इसका मतलब ये तो नहीं कि मैं हूँ ही नहीं!