Posts

Showing posts from 2015

सारी उम्र चाक बन घूमता है... मिट्टी को थामे रखता है...

बूंद भर उम्मीद समेट कर ले जाता है कतरा कतरा टटोलता है आशा और तराशने की तलब बढ़ाता जाता है दिन-दिन रात-रात जगता है सवालों के साथ सोया हुआ मिलता हैं कई बार घिरा हुआ जवाबों की जमहाई में दीवारों के बीच एक हरियाली पतंग बन उड़ता है थामता है कांपते मन माँगता है साथ ज़्यादा-सबसे बात करता हुआ सीखता जाता है। कई-कई बार तराज़ू में तुलता है-हल्का हो जाता है बाँटकर सब अपना ज्ञान! अपनी किताबें साँझी करता है- अपने घर-परिवार का कर लेता है विस्तार कभी मैदान की तरफ भाग लेता है खेलने को नन्हों के साथ और कभी रूमानी हो जाता है भीग बारिश में! हर दोहरा मानी संभाल लेता है- गर्मियों के खाली दिनों में बड़ी उदासी से चुप रहता है- सावन बन आते हैं वापस सुनने वाले तो बरस पड़ता है-खूब बोलता है छुट्टियों के बाद। अपने गुरुओं को याद रखता है- वैसा-सा ही बनना चाहता है। एक कुम्हार का संसार जैसे चाक पे होता है तैयार... सारी उम्र चाक बन घूमता है... मिट्टी को थामे रखता है... जब तक रूप नहीं लेती सही! एक पढ़ाने वाले का जीवन कितना काव्यात्मक होता है... कुछ भी कहो... अच्छा ही होता है! ‪#‎Teacher

LinkedIn

Image

घूर के देखता हैं चाँद

घूर के देखता हैं चाँद तलहट्टी में बैठा उदास सपने बीन रहा होता है जब और मैं आवाज़ लगा देता हूँ ख़राश भर आवाज़-टकटकी लगाकर लगा तो देता हूँ... पर चाँद रूठ जाता है- जा बैठता है आसमां पर और छेड़ देता है वही कला-राग फिर से घटने-बढ़ने लगता है और कभी बढ़ने-घटने ... नाम लेकर जगाता है छोटा है मुझसे पर मुझे महसूस नहीं होता... वो अपना है- उसे अपना मानकर-निभाकर ही तो बड़प्पन आता है। चंद दिनों का नहीं चाँद दिनों का रिश्ता है- भाई-भाई हैं मैं और चाँद!