इतवार बड़ा अजीब रहा है दोस्तो


इतवार बड़ा अजीब रहा है दोस्तो
दिन बड़ा सही मगर ग़रीब रहा है दोस्तो.

यूँ तो शहर-सरहदें अलग रही हैं
वो हमेशा करीब रहा है दोस्तो.

फकिरों से बक्शिश मे मिला-जुला मिला है सब
ख़ुद लिखा कुछ, बाकी पहले से लिखा नसीब मिला है दोस्तो.

एक खिड़की से रोशनी आई-तो दूसरी से गयी निकल
धूप का रास्ता  तो आसमान के जानिब रहा है दोस्तो.

क्या कहोगे इंसान को, और आदमी को तुम
जो हुआ है ज़मीन पे वाज़िब हुआ है दोस्तो.


Comments

  1. some feelings that came to the heart first while travelling in Metro..

    ReplyDelete
  2. जिंदगी कब तलक दर दर फिरायेगी हमें
    टूटा फूटा ही सही घर बार होना चाहिये

    अपनी यादों से कहो इक दिन की छुट्टी दें मुझे
    इश्क के हिस्से में भी इतवार होना चाहिये

    ReplyDelete
  3. Bahut hi sunder baat kahin hai Parmod!

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

घूर के देखता हैं चाँद

तुम उठोगे जब कल सुबह...

Second Post: कुछ अनकही सी.. जो कह दी है... फिर भी अनकही...