Posts

Showing posts from December, 2018

सड़क खोखली है नीचे से

सुखी नदी के ऊपर भला ये कैसा पुल है, यूँ लगता है के सड़क खोखली है नीचे से... घर की पूजा से नाकारा हुए फूल-पत्ते-छिलके धूं-धूं कर जली राख-कुछ कागज़-कोई टूटी मूर्ति पुरानी तस्वीर-लाल चुन्नी-खाली दियासलाई अधजली तीलियाँ-टुकड़ा जोत का गाँठ धूप की जो भी बचा खाने से सब का सब अटा पड़ा है पुल के नीचे दबकर सुख चुकी नदी में!