Posts

Showing posts from February, 2015

घूर के देखता हैं चाँद

घूर के देखता हैं चाँद तलहट्टी में बैठा उदास सपने बीन रहा होता है जब और मैं आवाज़ लगा देता हूँ ख़राश भर आवाज़-टकटकी लगाकर लगा तो देता हूँ... पर चाँद रूठ जाता है- जा बैठता है आसमां पर और छेड़ देता है वही कला-राग फिर से घटने-बढ़ने लगता है और कभी बढ़ने-घटने ... नाम लेकर जगाता है छोटा है मुझसे पर मुझे महसूस नहीं होता... वो अपना है- उसे अपना मानकर-निभाकर ही तो बड़प्पन आता है। चंद दिनों का नहीं चाँद दिनों का रिश्ता है- भाई-भाई हैं मैं और चाँद!